To Celebrate My Recent Shift to Smartphones ...
------------------------------ ----------
बीवी के साथ डिनर पे जाऊँगा
उसकी बातोँ पर ध्यान ना देकर
Twitter पे लगा रहूंगा
अंत में उसके साथ एक प्यारा सा
सेल्फ़ी खींच फेसबुक पे लगाउँगा
लोग 'लाइक' करेंगे, पर मन में जलेंगे:
'साला पढ़ाकू professor चला हीरो बनने.'
मैंने भी इस्मार्ट फ़ोन ले लिया.
यारोँ मैं भी इस्मार्ट बन गया.
कहानी, उपन्यास तो दूर,
अब अखबार के लेख भी लगने लगे हैं बोर
टेम्पल रन की तेज़ी
और whatsapp की काना फूसी, बस
बाकी सब है शोर
मैंने भी इस्मार्ट फ़ोन ले लिया.
साला मैं भी इस्मार्ट बन गया.
पंछी के कलरव हो या traffic का कोलाहल.
सुनूंगा तभी जब इंटरनेट से downloaded हो.
सूर्य का उदय, या शिशु की हँसी
देखूंगा तभी जब youtube पे uploaded हो.
मैंने भी इस्मार्ट फ़ोन ले लिया.
अब तो मैं भी इस्मार्ट बन गया.
सब से नज़रें चुराए रहूंगा.
बस हो या बगीचा, lift हो
या सड़क का कोई मोड़
हैडफ़ोन, hands-free FM में मस्त
देखूंगा भी तो यूँ कि मानो हो
'Do not disturb' का बोर्ड
ग़ैर तो ग़ैर, अपनो की बातें सुनने का भी
अब धीरज ना होगा।
कल जो था attention deficit disorder,
उसका नाम अब fashion होगा।
जैसे ही की किसी ने अटेंशन की मांग,
Facebook, Twitter की शरण में जाऊंगा.
कोई update ना हो तो
candy crush से ही काम चलाउंगा.
इतनी बड़ी इस दुनिया को
पाँच by तीन के चौकोन में ढूंढूंगा.
सब लोग तो आजकल यही करते हैं
मैं भी ऐसा ही करूँगा.
चंद सिक्को के एक खिलोने से.
अब तो मैं भी स्मार्ट बन गया.
देर से ही सही पर आखिर
मैंने भी स्मार्ट फ़ोन ले ही लिया.
------------------------------
बीवी के साथ डिनर पे जाऊँगा
उसकी बातोँ पर ध्यान ना देकर
Twitter पे लगा रहूंगा
अंत में उसके साथ एक प्यारा सा
सेल्फ़ी खींच फेसबुक पे लगाउँगा
लोग 'लाइक' करेंगे, पर मन में जलेंगे:
'साला पढ़ाकू professor चला हीरो बनने.'
मैंने भी इस्मार्ट फ़ोन ले लिया.
यारोँ मैं भी इस्मार्ट बन गया.
कहानी, उपन्यास तो दूर,
अब अखबार के लेख भी लगने लगे हैं बोर
टेम्पल रन की तेज़ी
और whatsapp की काना फूसी, बस
बाकी सब है शोर
मैंने भी इस्मार्ट फ़ोन ले लिया.
साला मैं भी इस्मार्ट बन गया.
पंछी के कलरव हो या traffic का कोलाहल.
सुनूंगा तभी जब इंटरनेट से downloaded हो.
सूर्य का उदय, या शिशु की हँसी
देखूंगा तभी जब youtube पे uploaded हो.
मैंने भी इस्मार्ट फ़ोन ले लिया.
अब तो मैं भी इस्मार्ट बन गया.
सब से नज़रें चुराए रहूंगा.
बस हो या बगीचा, lift हो
या सड़क का कोई मोड़
हैडफ़ोन, hands-free FM में मस्त
देखूंगा भी तो यूँ कि मानो हो
'Do not disturb' का बोर्ड
ग़ैर तो ग़ैर, अपनो की बातें सुनने का भी
अब धीरज ना होगा।
कल जो था attention deficit disorder,
उसका नाम अब fashion होगा।
जैसे ही की किसी ने अटेंशन की मांग,
Facebook, Twitter की शरण में जाऊंगा.
कोई update ना हो तो
candy crush से ही काम चलाउंगा.
इतनी बड़ी इस दुनिया को
पाँच by तीन के चौकोन में ढूंढूंगा.
सब लोग तो आजकल यही करते हैं
मैं भी ऐसा ही करूँगा.
चंद सिक्को के एक खिलोने से.
अब तो मैं भी स्मार्ट बन गया.
देर से ही सही पर आखिर
मैंने भी स्मार्ट फ़ोन ले ही लिया.